देहरादून नगर निगम के लोहीयनगर वार्ड मैं अलग ही समीकरण देखने को मिल रह हैं जहाँ जनता को कोंग्रेस पर भाजपा के प्रत्याशी क़तई पसंद नहीं आ रहे वहीं तसीन अंसारी जो कोंग्रेस से पूर्व पार्षद भी रहे हैं लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।नामांकन के लिए उमड़ा जनसेलाब इस बात की गवाही दे रहा है जहाँ भाजपा -कोंग्रेस के प्रत्याशियों के साथ 100-200 लोग नज़र आए वहीं तसीन अंसारी निर्दलीय होते हुए 400-500 लोगों के साथ थे । छेत्र के लोगों का कहना है की छेत्र के सभी प्रमुख लोग तसीन का ही समर्थन कर रहे हैं जिन लोगों से हम काम करवाते हैं ,जिन्होंने अब तक काम करवाए उन लोगों मैं से किसी को टिकट क्यूँ नहीं दिया गया वही भाजपा के प्रत्याशी को लोग कमज़ोर प्रत्याशी आंक रहे हैं ओर उनकी सक्रियता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं अब ऐसे मैं लोहीयनगर वार्ड बड़े उलटफेर की तरफ़ बढ़ता नज़र आ रहा है । लोगों के अनुसार कोंग्रेस से दिनेश अग्रवाल मेयर पद के लिए सबसे उपयुक्त प्रत्याशी हैं उनके किये विकास कार्यों से जनता प्रभावित है ओर देहरादून को उनके जैसे ही मेयर की आवश्यकता है ।
ऐसे मैं देखना होगा की हमारे अगले सर्वे मैं जनता तसीन निर्दलीय , मकीम (कोंग्रेस) या जसवीर (भाजपा) किस को अपना आशीर्वाद देकर पार्षद बनती है ।