वार्ड 41, इंदिरापुरम से जनता की पहली पसंद पार्षद ओमेंद्र सिंह भाटी। दून टाइम्स द्वारा किये गये “मेरा वार्ड मेरा पार्षद” एक सर्वे में जनता की पहली पसंद बने हुए है। जनता के बीच जब हमारे रिपोर्टर्स ने ये सवाल पूछा कि पार्षद के कार्यकाल से संतुष्ट हैं या नही तो वार्ड की जनता ने एक सुर में कहा कि पार्षद के कार्यकाल से संतुष्ट हैं। साथ ही बिजली सड़क और नालियों की समस्या से भी लोग यहां काम ही परेशान रहे हैं। जब जनता से ये सवाल पूछा गया कि क्या इस बार आप फिरसे पार्षद ओमेंद्र सिंह भाटी को मौका देंगे क्यों कि महिला सीट होने के कारण इस बार पार्षद भाटी की पत्नी श्री मति आशा भाजी जी मैदान में हैं तो सर्वे में छेत्र की 60% जनता वार्ड के पार्षद के कार्यकाल से संतुष्ट हैं।
पार्षद भाटी से बात करने पर उन्होंने वार्ड की उप्लवधियाँ बताई, ओमेंद्र भाटी ने बताया कि उनके कार्यकाल में पार्को का सौन्दर्यकरण, नालियों का निर्माण, सीवर की समस्या, स्ट्रीट लाइट की देखरेख, समेत अन्य कई कार्य किये गए जिसे जनता ने भी सर्वे में स्वीकार किया।वार्ड में किये गए सर्वे से लगभग ये तय है कि इस बार वार्ड 41 इंदिरापुरम से पार्षद प्रत्याशी श्री मती आशा भाटी जनता जी पहली पसंद हैं। वही दूसरी और से कोंग्रेस प्रत्याशी मीना रावत को लेकर जब सर्वे किया गया तो जनता ने उन्हें पहचानने से भी इंकार कर दिया वोटर्स का साफ केहन है कि पार्टी को उन लोगो को टिकट देने चाहिए जो आम जनता के करीब हो उधर कांग्रेस से बागी ट्विंकल अरोरा ने भी अपनी पत्नी रेखा अरोरा को चुनावी मैदान में आप की तरफ से मैदान में उतार दिया है। जिसका सीधा सीधा नुकसान कांग्रेस को इस वार्ड में भुगतना पड़ेगा वही युवाओं में अपनी ठीक ठाक पैंठ ओर समाजिक व्यवहार के चलते ट्विंकल अरोरा को लोग पसंद भी कर रहे हैं लेकिन फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब से ट्विंकल की पत्नी कांग्रेस को तो मात दे रही हैं लेकिन भाजपा के आसपास भी नही अब देखना दिलचप होगा कि इस बढ़त को ट्विंकल अरोरा अपनी पत्नी रेखा अरोरा को कहां तक ले जाते हैं।
इसी के साथ मेरा वार्ड मेरा पार्षद सर्वे में वार्ड 41 के पूर्व पार्षद ओमेंद्र सिंह भाटी पास पाए गए।