नगर निगम चुनाव में जहां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रचंड जीत के दावे कर रही है। छेत्र में किये गए सर्वे कर अनुसार भाजपा के वर्तमान पार्षद से लोगो को सफाई व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी है। वार्ड 44 में सीवर लाइन की समस्या हो या फिर सीवर लाइन डालने के बाद सड़को को बदहाल अवस्था में छोड़ना छेत्र की जनता में इसको लेकर काफी गुस्सा है। जिसपर हमारे रिपोर्टर ने छेत्र की पार्षद से बात की तो उन्होंने सीधा आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया। आम लोगो से बात करने पर ज्यादातर लोगों में नाराजगी देखी गयी। तो उधर वार्ड 44 से निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति ग्रोवर (आशीष ग्रोवर) भाजपा और कांग्रेस दोनो का खेल बिगाड़ने को तईयार हैं। साथ ही प्रीति ग्रोवर निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर जब छेत्र में सर्वे किया गया तो जनता का अच्छा खासा रुझान उनकी ओर दिख रहा है। क्यों की प्रीति ग्रोवर (आशीश ग्रोवर) का परिवार लगभग पिछले तीन दशक से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे और छेत्र में अच्छी पकड़ भी रखते हैं तो अब देखना ये होगा कि क्या जनता की वर्तमान पार्षद को लेकर नाराजगी और कांग्रेस को लेकर एक नकारात्मक छवि तो क्या इसका सीधा सीधा फायदा निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति ग्रोवर को मिलेगा।
सर्वे के अनुसार छेत्र की जनता बदलाव को तईयार है अब बस इंतज़ार है तो मतगड़ना दिवस का जिस दिन ये साफ हो जाएगा कि आखिर जनता ने किसे नकारा ओर किसे अपनाया।
रिपोर्ट – आशु चौहान, मनीष वर्मा