India Coronavirus Cases: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े चार लाख की ओर, 14 हजार से ज्यादा मौतें

Spread the love

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रोजाना तकरीबन 15 हजार की बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14933 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक 4,40,215 लोग बीमार हो चुके हैं। इसमें से 1,78,014 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 2,48,190 लोग ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 14011 हो गया है।

मंत्रालय के अनुसार, बीते एक दिन में देशभर में 1,87,223 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो महाराष्ट्र अभी भी पहले स्थान पर है। दूसरे पर दिल्ली पहुंच गई है और इसके बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक मरीज मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 135796 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से 61,807 लोग अभी भी पीड़ित हैं। वहीं, 67,706 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6283 लोगों की अब तक मौत हुई है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 2909 नए केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 62,655 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 58 इस महामारी की चपेट में आकर 58 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2233 है। एक दिन में 3589 लोग इलाज के बाद कोरोना को मात दे चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुल संक्रमितों में से अभी तक 36 हजार 602 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 23 हजार 820 एक्टिव मामले हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

इसके बाद तमिलनाडु में 62087 मामले हो चुके हैं, जिसमें से 794 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में भी बीते दिनों तेजी से मामले बढ़े हैं। प्रदेश में अब तक 18322 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 569 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *