आज दि• 2 अक्टूबर 2020 आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शहीद स्मारक, कचहरी परिसर मे एकत्रित हुऐ, जिसके उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने रामपुर तिराहा कांड की 26वी बरसी पर शहीद राज्य आंदोलनकारीयों को नमन करते हुऐ श्रृद्धांजलि अर्पित की। जिसके पश्चात समस्त कार्यकर्ताओ ने गाँधी पार्क के लिऐ प्रस्थान किया, जहाँ सामूहिक रूप से सभी कार्यकर्ताओं ने गाँधी जयंती के अवसर पर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात आप कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनका स्मरण करते उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज विशाल चौधरी जी ने कहा आज का दिन राष्ट्र व उत्तराखण्ड राज्य के दोनो लिऐ बहुत महत्वपूर्ण है जहाँ एक ओर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के महानायक व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 151वी जयंती है। सत्य, अहिंसा एंव आर्दशो के पुजारी गाँधी जी हमेशा हमारे युवाओं व समाजसेविंयों के बीच एक प्रेरणा के रूप मे जीवित रहेंगे, आज हम समस्त आप कार्यकर्ता उनको हृदय से नमन करते है।
वही दूसरी ओर आज रामपुर तिराहा काण्ड की 26वी बरसी पर समस्त शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते है, उनके संघर्ष, त्याग एंव बलिदान के कारण ही हम आज पृथक राज्य उत्तराखण्ड की संकल्पना को पूर्ण कर पाये। मुझे याद है 1 अक्टूबर 1994 की वो काली रात जब राज्य आंदोलकारीयों द्वारा शांतिप्रिय तरीके से जंतर_मंतर दिल्ली कूच कर रहे थे लेकिन तत्कालीन सरकार ने बर्बरतापूर्वक, बलप्रयोग कर हमारे क्रातिंकारियो के साथ अमानवीय कृत्य किये जिन्हे कभी नही भुलाया जा सकता। यह विडंबना है आज तक भी राज्य आंदोकारी का शोषण करने वाले पुलिस अधिकारीयों पर कोई कार्रवाई सुनिश्नित नही हुई, न ही उन्हे न्याय मिला। आज आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इस पराक्रम स्मारक से यह संकल्प लेता है कि हम शहीदो के सपनो का उत्तराखण्ड बनाने के लाऐ हर संभव संघर्ष करेंगे, तभी उन पुण्य आत्माओं को शांति मिलेगी। इस अवसर पर विशाल चौधरी (जोनल इंचार्ज आप), रजिया बेग, सुनील घाघट, त्रिलोक सिंह सजवाण, सरिता गिरी, रोहित कुमार, राजेन्द्र सिंह, दिपक सेलवान, किरण सेलवान, संदिप हैरिस, तुषार सेलवान,शौकीन ,शाहिल चौधरी ,राव शफीक ,लक्की ,अधिवक्ता गयूर अली अधिवक्ता अमन अली नईम सिद्दीकी ,ज़ुबिन सिद्दीकी , राव राकिब, शरीफ कुरैशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।