भारत सरकार की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट और दूसरे पदों पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 7 नवंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने में एप्लीकेशन फीस जमा नहीं करनी है.
वैकेंसी की मुख्य बातें
पद का नाम – जूनियर इंजीनियर, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट
खाली पदों की संख्या – 57
योग्यता – इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा, बी.एससी.
उम्रसीमा – 18 से 26 साल
पे स्केल – 25000–1,05,000 रुपये प्रति माह
नौकरी करने का स्थान – पानीपत (हरियाणा)
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की शुरुआत – 12 अक्टूबर 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख – 7 नवंबर 2020
लिखित परीक्षा की तारीख – 29 नवंबर
ऐसे करें अप्लाई
इंडियन ऑयल में निकली इस वैकेंसी में अप्लाई ऑनलाइन करना है. इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल बेबसाइट https://www.iocl.com या https://www.iocrefrecruit.in/ पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को जरूरी अटैचमेंट के साथ भरकर सबमिट करना है. ध्यान रहे आप जो भी जानकारी दे रहे हैं, वह सही हो और सबमिट करने से पहले क्रॉस चेक करना न भूलें. इस वैकैंसी में कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस वैकेंसी में हरियाणा में एसटी कैटेगरी के लिए आरक्षण नहीं होगा, हालांकि वह सामान्य कैटेगरी में शामिल होंगे.
जूनियर इंजीनियर और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट पद पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं