रुड़की में शहर से फ़ूड पॉइजनिंग देहात तक बड़ी संख्या में लोग फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए है बार बार उलटी आने के कारण ज्यादातर लोगो को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ लोगो का निजी अस्पतालों में भी उपचार चल रहा है
बता दे की बीते रोज पहला नवरात्रा था जिसके चलते लोगो ने व्रत रखा हुआ था व्रत के दौरान लोगो ने कुट्टू के आटे से बनाई गई रोटियां और पकोड़ी खाई थी जिसके बाद उन्हें फ़ूड पॉयजनिंग की शिकायत हुई शिकायत के बाद देर रात से ही सिविल अस्पताल में लोगो का आना जारी है
अबतक मिली जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा लोग इस फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो चुके है और अभी भी मरीजों के अस्पताल में आने का सिलसिला जारी है रुड़की के कई क्षेत्रो से लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे है जबकि भगवानपुर और मंगलौर क्षेत्र से भी लोग अस्पताल उपचार के लिए लाये गए है खाद्य सुरक्षा विभाग को सुचना दे दी गई है खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच के लिए रुड़की अनाज मंडी पहुची और एक दुकान पर छापेमारी की।साथ ही आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए।