जीवा गैंग का शार्प शूटर संजीव माहेश्वरी लूट की घटना में साथियों के साथ गिरफ्तार

Spread the love

दिनांक: 19-10-2020 की रात्रि समय लगभग 10ः35 बजे थाना कोतवाली नगर को सूचना मिली कि दून चैक के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्ति एक मेडीकल शाॅप के मालिक को तमंचा दिखाकर उसका बैग छीनकर भाग गये। उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तथा पीडित व्यक्ति से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। घटना के सम्बन्ध में मेडीकल शाॅप के मालिक गौरव भार्गव द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 309/20 धारा: 392/34 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन कर अभियुक्तों के भागने के रूट के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे पूर्व अपराधियों व वर्तमान में पैरोल पर छूटे अपराधियो के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान क्रासरोड पर स्थित सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार एक अभियुक्त का स्पष्ट हुलिया दिखाई दिया। उक्त हुलिये का मिलान पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे पूर्व अपराधियों व वर्तमान में पैरोल पर छूटे अपराधियो से किया गया तथा उक्त हुलिए से मिलते जुलते व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर जानकारी प्राप्त हुई कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे अभियुक्त का हुलिया मुजाहिद उर्फ खान नाम के अभियुक्त से मिलता जुलता है, जो संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का शार्प शूटर है तथा वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है और देहरादून में डालनवाला क्षेत्र में रह रहा है। सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन में भी उक्त अभियुक्तों के डालनवाला क्षेत्र में जाने की ही फुटेज प्राप्त हुई, उसके आगे की फुटेज चैक करने पर पुलिस को अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। जिस पर अभियुक्त मुजाहिद उर्फ खान के उक्त घटना में संलिप्त होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में मैनुअली जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि दून चैक के पास हुई लूट की घटना अभियुक्त मुजाहिद द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की गयी थी तथा उक्त घटना में कोई लाभ न होने के कारण अभियुक्त मुजाहिद अपने उन्हीं साथियों के साथ सम्भवतः किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त मुजाहिद उर्फ खान को उसके दो अन्य साथियों कलीम अहमद तथा तरूण तिवारी के साथ पंत रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर मुजाहिद के पास से एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त कलीम व तरूण तिवारी के पास से एक-एक अदद खुखरी बरामद हुई। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में लूटा हुआ सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों को आज मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:

01: मुजाहिद उर्फ साहिल उर्फ मनोज उर्फ पप्पू उर्फ खान पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी: पंचपुरी, एमडीडीए कालोनी, डालनवाला, उम्र 24 वर्ष
02: कलीम अहमद उर्फ बिल्लू पुत्र शहीद अहमद निवासी: शान्ति विहार रायपुर, मूल निवासी: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
03: तरूण तिवारी पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद निवासी: सरस्वती विहार नेहरू कालोनी मूल निवासी: लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुजाहिद

01: मु0अ0सं0: 219/ 15 धारा: 302 भादवि व 2(5) एससीएसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ
02: मु0अ0सं0: 139/17 धारा: 302/120 बी 34/115 भादवि थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
03: मु0अ0सं0: 394/17 धारा: 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
04: मु0अ0सं0: 333/17 धारा: 25/4 आम्र्स एक्ट थाना पटेलनगर देहरादून
05: मु0अ0सं0: मु0अ0सं0 309/20 धारा: 392/34 भादवि थाना कोतवाली नगर, देहरादून।

बरामदगी का विवरण:

01: देसी पिस्टल: 01
02: जिंदा कारतूस: 05
03: खुखरी: 02
04: घटना में लूटा गया टिफिन: 01
05: घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *