धार्मिक रंग लेता जा रहा बल्लभगढ़ छात्रा की हत्या का मामला … परिजनों का चक्का जाम और तोड़फोड़ … मुख्य आरोपी तौफीक गिरफ्तार

Spread the love

हरियाणा के बल्लभगढ़ की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बल्लभगढ़ में कल एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. छात्रा पेपर देकर कॉलेज से निकली थी. गोली मारकर हत्यारे आराम से कार से फरार हो गए. वहां काफी लोग मौजूद थे लेकिन हत्यारों को रोकने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. मृतका निकिता के पिता का कहना है कि ये बदमाश पहले में उनकी बेटी के साथ ऐसे छीना-झपटी कर चुके हैं. तब उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट भी करवाई थी.

बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के सामने बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा की हत्या का मामला धार्मिक रंग लेता जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि अगर उनकी बेटी समुदाय विशेष की होती तो उसे न्याय मिल जाता। छात्रा निकिता के परिजनों ने मंगलवार सुबह से ही सोहना मेन रोड, सेक्टर-23 स्थित अपना घर सोसायटी के सामने जाम लगा रखा है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों का एनकाउंटर कर उनकी बेटी को न्याय दिलाया जाए। उनका कहना है कि जब वीडियो में सब साफ है कि आरोपी ने ही हत्या की है तो उसे तुरंत सजा क्यों नहीं दी जा रही। हम न्याय के लिए 15 साल तक इंतजार नहीं कर सकते। यहां पढ़ें दिनभर का अपडेट…..
विस्तार
आरोपी तौसीफ को पुलिस कमिश्नर कार्यालय लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

निकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस कमिश्नर के कार्यालय लेकर पहुंची है। बता दें कि आरोपी को वारदात के कुछ ही घंटों बाद नूंह से गिरफ्तार किया गया था। वहीं एक आरोपी जो कार चला रहा था, वह अब भी फरार है।
परिजनों की मांग है- हो एनकाउंटर
निकिता के परिजनों का कहना है कि अगर हमारी बेटी दूसरे समुदाय की होती तो यहां तुरंत सभी प्रशासनिक अधिकारी जुट जाते और हमारी बच्ची को न्याय मिल जाता। लेकिन हमारी बच्ची उस समुदाय से नहीं है इसलिए कोई सुध नहीं ले रहा। निकिता के भाई प्रवीण का कहना है कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमारी बहन को न्याय मिले। दोषियों को फांसी हो या उनका एनकाउंटर किया जाए। आखिर पुलिस किस बात का इंतजार कर रही है जब सीसीटीवी में सबकुछ साफ दिखाई दे रहा है।

न्याय की मांग कर रहे लोगों ने प्रदर्शनस्थल के पास समुदाय विशेष के शख्स की एक चिकन की दुकान में तोड़फोड़ की । जिसके बाद दुकान का मालिक शटर गिराकर वहां से चला गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दुकान के पास से खदेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *