जानिए क्यों चुम्बन दृश्यों को लेकर हो रहा Netflix का विरोध …लोग #BoycottNetflix ट्वीट कर रहे हैं !

Spread the love

रविवार को web series – A suitable Boy को लेकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ़्लिक्स का बहिष्कार करते हुए कई लोग #BoycottNetflix ट्वीट कर रहे हैं

इसकी वजह नेटफ़्लिक्स के एक सीरीज़ ‘अ सूटेबल बॉय’ के कुछ दृश्य हैं, जिन पर आपत्ति जताई जा रही है…. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम के एक सीन में एक लड़का और लड़की मंदिर प्रांगण में चुंबन कर रहे हैं और पीछे भजन चल रहे हैं.

अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “एक ओटीटी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर “अ सूटेबल बॉय” कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे मैं आपत्तिजनक मानता हूं. एक मंदिर के अंदर एक व्यक्ति चुंबन के दृश्यों को फ़िल्मा रहा है और पीछे भजन जैसा चल रहा है. लगातार दो-तीन बार इस तरह का किया है. जो मुझे लगता है कि भावनाओं को आहत करता है. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इसका परीक्षण करें. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है, इसे पुन: प्रारंभ किया है पुरानी थीम को. निर्माता निर्देशक पर क्या कार्रवाई हो सकती है. इन सभी बिंदुओं का परीक्षण कर मुझे तत्काल अवगत कराएं.”

आपत्ति इस बात पर भी जताई जा रही है कि कार्यक्रम की पटकथा के अनुसार एक हिंदू महिला एक मुस्लिम युवक को प्रेम करती है.

गौरव तिवारी नाम के एक ट्विटर यूज़र का दावा है कि उन्होंने इस मामले पर मध्य प्रदेश के रीवा में एफ़आईआर दर्ज कराई है. गौरव तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर फ़ॉलो करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *