5 घंटे के अंदर बैंकों में असहाय व बुजुर्ग लोगों को ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार

Spread the love

दिनांक 21-11-2020 को वादी श्री नवीन जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार जैन निवासी 97 अमनलोक नियर यूनियन बैक चन्द्रबनी थाना पटेलनगर देहरादून ने थाना पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि मै आज सुबह लगभग 11-12 बजे शिमला बाईपास चौक पर पीएनबी बैक में अपनी पेमेंट जमा करने गया था बैक का सर्वर डाउन होने के कारण पैसे जमा नही कर पाया जब में बैक से अपने 49000/- रूपये लेकर बाहर आ रहा था तो मुझे बैक के बाहर 04 लडके मिले जिन्होने मुझे अपनी बातो में उलझाकर मुझसे 30000/-रूपये ठगी करके अपनी कार में भाग गयेे। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाने पर धारा 420 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुये तत्काल आर0टी0 सेट के माध्यम से सघन चैकिंग के आदेश पारति किये गये।
थाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही- उपरोक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियो को सघन चैकिग के आदेश पारित किये गये एवं सम्बन्धित बैरियरो पर चैकिंग हेतु आदेशित किया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा स्वयं एवं अपने अधीनस्थ चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारियों के साथ सम्पूर्ण थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिग करायी गयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में प्रयुक्त वाहन को शिमला बाईपास रोड नया गाॅव की तरफ जाना पाया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा स्वयं चौकी प्रभारी नया गाव के साथ बैरियर पर चैकिग करने लगे। समय लगभग 14ः30 बजे एक स्वीप्ट कार शिमला बाईपास से नया गाॅव की तरफ आती दिखायी दी पुलिस टीम द्वारा रोकने पर उक्त वाहन चालक द्वारा वाहन को वापस मोडकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को घेर घोटकर पकड लिया गया जिस पर वाहन में सवार एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया शेष 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया तथा पूछताछ पर उक्त तीनो व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमशः रामस्वरूप, तरनजीत, गुडडु पादर निवासीगण लुधियाना बताया। पुलिस टीम द्वारा तीनो व्यक्तियों से घटना के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो द्वारा बैको में रेकी कर असहाय व बुजुर्ग लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाते है आज हमने पीएनबी बैक के पास एक व्यक्ति से 30000/-रूपये की ठगी की है। वाहन की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 30000/- रूपये, एक कैची, सैलो टेप बरामद हुयी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1- रामस्वरूप पुत्र काशीराम निवासी गली न0 3 गोविन्दनगर जनपद लुधियाना पंजाब उम्र 35 वर्ष
2- तरनजीत सिंह पुत्र गुरूचरण सिह निवासी एस0ए0एस0 नगर गली न0 3 हाउस न0 11793 लुधियाना पंजाब उम्र 42 वर्ष
3- गुडडु पादर पुत्र जीवस पादर निवासी ग्राम बिठोली थाना बेहडी जिला दरभगा बिहार हाल निवासी विष्वकर्मा कालोनी लुधियान पंजाब उम्र 25 वर्ष

फरार_अभियुक्त- रामदरश निवासी पिण्डारीकला लुधियाना पंजाब उम्र 25 वर्ष।

बरामदगी माल-
1- एक स्विप्ट कार बिना नम्बर घटना में प्रयुक्त,
2- 30000/- रू0 नगद (घटना से सम्बन्धित)
3- एक कैची
4- एक सैलो टेप
5- जामा तलाशी में 10780/- रू0 नगद एवं 03 मोबाईल फोन

बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- श्री प्रदीप विष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
2- उ0नि0 विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी आईएसबीटी
3- उ0नि0 संजय रावत चौकी प्रभारी नया गाव
4- का0 1639 दिनेश भटट कोतवाली पटेलनगर
5- का0 1488 सुमित कोतवाली पटेलनगर
6- का0 1477 सुनील असवाल थाना पटेलनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *