रविवार को देहरादून में सफ्ताहिक बंदी अमल में लाई गई जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशांशन की टीम पूरी तरह मुस्तैदी के साथ सफ्ताहिक बंदी को सफल बनाने में जुटी रही लेकिन एक दूसरा पहलू भी रहा जिसको लेकर आमजन में नाराजगी भी देखी गयी जहां तमाम बाजार बंद रहे वही शराब की सभी दुकानें खुली रही न ही शराब के ठेकों पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन हो रहा न ही किसी तरह के कोई गोले दिखाई दिए। वही के लोगो ने कहा …DM साहब करवाई करोगे या सिर्फ़ हेल्मेट वालों को ही प्रदेश हित मैं चालान देना है … सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि शराब को आवयशक वस्तुयों में शामिल किया गया।
रिपोर्ट:- सोहम चौहान
परवेज अंसारी