Video मैं Dehradun शराब के ठेके: ना मास्क ना सोशल डिस्टन्सिंग … बाजार बंद लेकिन शराब ठेके को मंजूरी …. आख़िर क्या है सरकार की मजबूरी

Spread the love

रविवार को देहरादून में सफ्ताहिक बंदी अमल में लाई गई जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशांशन की टीम पूरी तरह मुस्तैदी के साथ सफ्ताहिक बंदी को सफल बनाने में जुटी रही लेकिन एक दूसरा पहलू भी रहा जिसको लेकर आमजन में नाराजगी भी देखी गयी जहां तमाम बाजार बंद रहे वही शराब की सभी दुकानें खुली रही न ही शराब के ठेकों पर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन हो रहा न ही किसी तरह के कोई गोले दिखाई दिए। वही के लोगो ने कहा …DM साहब करवाई करोगे या सिर्फ़ हेल्मेट वालों को ही प्रदेश हित मैं चालान देना है … सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि शराब को आवयशक वस्तुयों में शामिल किया गया।

रिपोर्ट:- सोहम चौहान
परवेज अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *