उत्तराखंड सरकार में मुख्य सचिव रह चुके श्री उत्पल कुमार को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उत्पल कुमार को लोकसभा महासचिव बनाया गया है।1986 बैच के आइएएस उत्पल कुमार सिंह ने बतौर मुख्य सचिव 31 जुलाई तक सेवानिवृत्ति से पहले प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव को लेकर पुख्ता रणनीति को अंजाम दिया ही, साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नई केदारपुरी के विकास में अहम योगदान दिया। मोदी के पसंदीदा आइएएस अधिकारियों में शुमार रहे उत्पल कुमार सिंह ने बीते सितंबर माह में लोकसभा सचिवालय में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली।
दो माह बाद ही लोकसभा के महासचिव पद से स्नेहलता श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद एक दिसंबर से यह अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्पल कुमार सिंह अपने नए दायित्व का पूरी निष्ठा और कुशलता से निर्वहन करेंगे। पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि नई जिम्मेदारी के रूप में उन्हें सीखने का फिर बड़ा अवसर मिला है। इस दायित्व को निभाते हुए उन्हें प्रशासनिक सेवा के लंबे अनुभवों का फायदा मिलेगा। इससे उन्हें अपने काम को अच्छे तरीके से अंजाम देने में मदद मिलेगी