आज कांग्रेस सेवा दल ने शिविर कार्यालय C20 टर्नर रोड पर किसानों के समर्थन में सांकेतिक धरने का आयोजन किया जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों के लिए गए बिलों का विरोध किया गया l सेवादल के प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है, किसानों के हितों की अनदेखी करते यह विधेयक किसानों की जमीन के अधिकारों को खतरे में डालने वाला है ,मोदी सरकार यह कानून बनाकर किसानों की कमर तोड़ने की साजिश रच रही है देश का किसान केंद्र सरकार की कृषि विधेयक से आशंकित है, केंद्र सरकार निजी कंपनियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को समाप्त कर खेती किसानों को बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, विरोध करने का कारण,जबकि कृषि देश के अधिकांश लोगों की आजीविका है, केंद्र सरकार सुधारों के नाम पर कृषि को कॉर्पोरेट्स को सौंप रही है l इस अवसर पर प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़,महानगर सचिव अशोक मल्होत्रा ,अकरम ,सतनाम सिंह ,संयुक्त सचिव भूपेंद्र धीमान सुदामा सिंह, नरेंद्र सूद, विनीत कुमार वार्ड उपाध्यक्ष 78 रामजीलाल, किशन ,नीरज, जोगा सिंह, इंटक के पूर्व प्रदेश महासचिव खैराती लाल जी उपस्थित थे ।