U.P. रामपुर जिले में किसान उग्र हो गए हैं। रामपुर में दिल्ली जाने से रोकने पर उग्र किसानों ने मंगलवार की शाम मुरादाबाद के SSP प्रभाकर चौधरी की गाड़ी पर हमला बोल दिया। किसानों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी है।
किसानों के साथ धक्का-मुक्की में मुरादाबाद के SSP गिर गए, जिससे उनको हल्की खरोंच आई है। बाद में रामपुर से SP शगुन गौतम उनको अपनी कार में बैठाकर टोल प्लाजा पर ले गए।
हाईवे पर जगह- जगह हंगामा व पुलिस से टकराव के बीच किसान मूंढापांडे टोल प्लाजा पहुंच गए। यहां उन्होंने हाईवे जाम कर दिया। किसान किसी भी कीमत पर दिल्ली जाने की मांग करने लगे। सूचना पाकर आईजी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर थे। देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच किसानों की बातचीत जारी थी। जाम के मद्देनजर हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।
टोल प्लाजा पर किसानों को रोकने के लिए रामपुर और मुरादाबाद की पुलिस तैनात है। मंगलवार को रामपुर से होकर बरेली, पीलीभीत और पूरनपुर के किसानों का जत्था गुजर रहा था।दिल्ली जाने रोकने पर सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे पर जोरदार प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान किसान उग्र हो गए और उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। इस दौरान कुछ किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी पर हमला बोल दिया।
किसानों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को धक्का देते हुए दिल्ली की ओर बढ़ गए। किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।