शिवसेना परिवार देहरादून द्वारा कोरोना महामारी की शांति व विश्व कल्याण के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज सातवें दिन दिन विश्राम लिया साथ ही सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया मथुरा वृंदावन से पधारे प्रखर भागवत आचार्य संजय सलिल जी ने अंतिम दिन कथा की अमृत वर्षा की
श्रद्धा से होती है प्रभु की प्राप्ति
उन्होंने कहा कि प्रभु मात्र श्रद्धा से ही पाए जा सकते हैं इसका जीता जागता उदाहरण महाभारत में देखने को मिलता है जब श्री कृष्ण जी ने दुर्योधन का राज से नहीं होता त्याग कर विदुर के घर जाकर सादगी और प्यार से भरा भोजन ग्रहण किया उन्होंने आज जिन्होंने कथा का श्रवण किया उनको क्या प्राप्ति हुई कैसे मोक्ष की प्राप्ति हुई इसका महत्व सुनाया
विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने भी व्यास पीठ पर माथा टेका
आज विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने पूजा व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया उन्होंने अपने संबोधन में शिवसेना द्वारा किए जा रहे रचनात्मक और धार्मिक कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि यदि अपने देश व प्रदेश का विकास करना है तो सभी सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा इस अवसर पर उन्हें शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया
मां डाट काली जी के महंत जी ने भी पूजा व्यास पीठ में प्रणाम किया इस अवसर पर सभी ने महेंद्र जी के चरण स्पर्श कर और उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही एडवोकेट भरत सिंह नेगी जी ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया शक्तिपुत्र पंडित सुभाष चंद्र सतपति जी, डॉ अरविंद चौधरी ने भी कथा में अपनी हाजिरी लगाई अवसर पर सर्वश्री गौरव कुमार, सचिव अनिल शर्मा, माननीय विकास, के साथ ही उमेश मिनोचा विकास मल्होत्रा चेतन मिनोचा, अमित करणवाल ,पंकज तायल, विजय गुलाटी, शिवम गोयल अभिनव बेदी, वासु गौरव, मनोज सरीन,मीत अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल के साथ ही विभिन्न संस्थाओं आदि के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित थ