प्रदेश में Whatsapp कक्षाएं होंगी बंद,जानें अब कैसे होगी पढ़ाई

Spread the love

राज्य के डिग्री कॉलेजों में अब Whatsapp क्लास नहीं चलेगी। प्राध्यापकों को अब Online Live क्लास में ही लेक्चर देना होगा। 4-जी कनेक्टिविटी से नहीं जुड़े कॉलेजों के लिए भी Online लेक्चर जरूरी कर दिया गया है।  उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार डिग्री कॉलेजों में आनलाइन क्लास अनिवार्य की गई है।

प्राध्यापक Whatsapp पर लेक्चर अपलोड नहीं करेंगे, लेकिन Online क्लासरूम में दिए गए लेक्चरों को छात्रों की सुविधा के लिए ग्रुप में शेयर किया जा सकता है। जो कॉलेज अबतक 4-जी नेट कनेक्टिविटी से नहीं जुड़े हैं, उनके प्राध्यापकों को Mobile Application Zoom या Google Classroom में ऑनलाइन लेक्चर देना होगा। गौरतलब है कि कोरोना की  वजह से लॉकडाउन लगाया गया था। ऐसे स्कूलों व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से छात्रों को पढ़ाई का नुकसान उठाना पढ़ा था। 

सभी डिग्री कॉलेजों में Live Online Classes अनिवार्य की गई हैं। डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को इसके दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 
डॉ.कुमकुम रौतेला, निदेशक उच्चशिक्षा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *