नई दिल्ली : कोरोना महामारी के कारण नियमित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों की उड़ानों पर लगाया हुआ प्रतिबन्ध 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 28 जनवरी को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यद्यपि चुनिंदा रूटों पर मामला दर मामला के आधार पर सक्षम प्राधिकारी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति प्रदान कर सकते हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं भारत में पिछले वर्ष 23 मार्च से ही निलंबित हैं। लेकिन मई में वंदेभारत मिशन योजना के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की गई थीं। हांलाकि जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता के तहत एयरबबल सेवाएं शुरू कर दी की गईं