मई में होंगी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं।

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2021 को लेकर मंथन किया गया। साथ ही परीक्षा केंद्रों के लिए भी विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष दसवीं और बारवी की बोर्ड परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण के पश्चात परीक्षा कार्यक्रम को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। इस वर्ष कोरोनाकाल के चलते हाईस्कूल व इंटर के विद्यालय देरी से खुलने के बाद बोर्ड परीक्षा में भी कुछ विलंभ हुया है। रामनगर में बोर्ड की बैठक में भाग लेने पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशक आर. के. कुंवर ने मीडियाकर्मी से वार्ता की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि, कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा कार्यक्रम में कुछ विलंब हुआ है। समय पर बोर्ड परीक्षा कराकर परिणाम भी घोषित कर दिये जाएंगे। हाईस्कूल व इंटर की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा अप्रैल माह में पूरी करा ली जाएंगी। मई में ही बोर्ड परीक्षा और मई अंतिम सप्ताह व जून के पहले सप्ताह तक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कराया पूरा करा लिया जाएगा। इसके साथ ही जून के अंतिम सप्ताह में परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए 1,347 केंद्र बनाए गए है जिसमे हाईस्कूल के 1,48,828 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट के 1,23,485 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले से कुल 44,143 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे और सबसे कम चंपावत में 8,255 छात्र परीक्षार्थी हैं । पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा 166 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र बना लिए गए हैं। प्रदेश में 223 संवेदनशील और 22 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के
तहत 43 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *