सिंघु बॉर्डर पर किसानो और गॉंव के लोगो के बीच हिंसक टकराव…दो एस.एच.ओ घायल ४४ लोग गिरफ्तार।

Spread the love

नई दिल्ली : दिल्ली हरयाणा बॉर्डर पर तमाम किसान संगठन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है , और इस कारण लंबे समय से यात में परेशानी झेल रहे स्थानीय लोगों में टकराव अब बढ़ने लगा है। शुक्रवार को सिंधु बार्डर पर स्थानीय लोगो और किसानो के बीच जमकर बवाल हुआ। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बलप्रयोग करना पड़ा और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे अलीपुर थाने के एसएचओ प्रदीप पालीवाल और नरेला ठाणे के एसएचओ विनय कुमार पर प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगो ने तलवार से हमला कर दिया। दोनों पुलिसकर्मियों को हाथों में तलवार लगी है। तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। झडपके दौरान दो दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारी किसानों और स्थानीय लोगों को भी चोट लगी है।

दरअसल, लगभग दो महीने से धरने के कारण इन सभी रास्तो पर आवागमन बंद होने से सिंधु, पल्ला, हमीदपुर, बख्तावरपुर, अलीपुर, नरेला सहित कई गांवों के ग्रामीण काफी परेशानई झेल रहे हैं हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय लोग हाथों में तिरंगा लेकर किसानों से बातचीत करने धरना स्थल पर पहुंचे थे। करीब चार-पांच सौ लोग नारेबाजी करते हुए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) के पंडाल की और बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें ढाई सौ मीटर दूर बैरिकेड के पास रोक दिया। ग्रामीण करीब आधे घंटे तक बैरिकेड के पास ही रुककर नारेबाजी कर रहे थे। जवाब में धरना दे रहे लोग भी नारेबाजी कर रहे थे इस बीच,कुछ ग्रामीण बातचीत के मकसद से बैरिकेड को पार कर सभास्थल की तरफ बढ़ने लगे और स्थिति बिगड़ गई। दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी। इस दौरान ग्रामीणों ने एक टेंट को उखाड़ दिया। इसके बाद कई प्रदर्शनकारी हाथों में तलवार, डंडे आदि लेकर दौड़ पड़े। अलीपुर व नरेला थाने के एसएचओ ने उन्हें समझाते हुए रोकने की कोशिश की तो दोनों पर तलवार से वार कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले दागने पड़े। अलीपुर के एसएचओ प्रदीप पालीवाल को शालीमार के मैक्स अस्पताल और नरेला के एसएचओ विनय कुमार को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एसएचओ पर हमला करने वाला नवांशहर (पंजाब) का रणजीत सिंह भी शामिल है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तलवार को जब्त कर लिया है। इस बाबत अलीपुर थाने में हत्या के प्रयास, उपद्रव, सरकारी कामकाज में बाधा, मारपीट, शांति भंग करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *