नई दिल्ली : दिल्ली में 26 जनवरी को किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर उत्तेजक व भड़काऊ पोस्ट, पोस्ट करने को लेकर पूर्व केंद्रीयमंत्री शशि थरूर समेत नौ लोगों पर मध्यप्रदेश के बैतूल के सारणी जिले मुलताई व होशंगाबाद जिले के शिवपुर में भी राजद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है। उधर, हरियाणा के गुरुग्राम में भी इन्हीं आरोप में से सात लोगो पर केस दर्ज किया गया है।
मुलताई के आंबेडकर वार्ड निवासी व होटल प्रबंधक बालमुकुंद डोंगरे ने गुरुवार रात को पुलिस को शिकायत की थी। मुलताई थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि शिकायत के आधार पर शशि थरूर,समेत पत्रकार राजदीप सरदेसाई, मृणाल पांडेय,परेश नाथ, संपादक अनंत नाथ, जफर आगाइसके कार्यकारी संपादक विनोद के. जोस और एक अन्य के खिलाफ सामाजिक माहौल बिगाड़ने के मामले में राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया गया है।