कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद पर पूरी तरह से नकेल कस दी है। दिन शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल सेक्टर के मंडूरा में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई सेना और आतंकियों के बीच १० मं तक मुठभेड़ चली भारतीय सेना ने 10 मिनट में तीनो आतंकियों को मार गिराया। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर साथियों की तलाश में आसपास इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। मौके से भरी मात्रा में हथियार भी बरामद
किए गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय हैं। इनमें से एक आतंकी बीटेक इंजीनियर था।
पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) विजय कुमार ने मीडिया से बात करते बताया कि गुरुवार देर रात त्राल के मंडूरा में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शुक्रवार तड़के सुबह सेना की 24 राष्ट्रीय राइफल (आरआर) और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और ऑपरेशन को अंजाम दिया ।
शुक्रवार को दोपहर के बाद जवान जब गांव के भीतर मकानों की तलाशी ले रहे थे तो एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। इस पर जवानों ने एहतियात के तौर पर हवा में गोली चलाई।