एसएसपी देहरादून हुए सख्त, अवैध हुक्का बार पर नकेल नही तो चौकी इंचार्ज ओर थाना अध्यक्ष की खैर नही।

Spread the love

देहरादून में चल रहे अवैध रूप से हुक्का बार और शराब परोसने पर अब सम्बंधित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे।एसएसपी योगेंद्र रावत ने नाराजगी जताते हुए ये आदेश जारी कर दिए है। एसपी सिटी सरिता डोभाल जी ने जिस तरह रेस्टॉरेंट में हुक्का पिलाये जाने पर कार्यवाही की है उसकी को देखते हुए एसएसपी सख्त हो गए हैं और ये चेतावनी जारी की है। जबकि थानां स्तर से कारवाई पहले ही होनी चाहिए थी। पूरे शहर में हुक्का बार, पब, रेस्टोरेंट  पर हुई छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा 11 हुक्का बार, रेस्टोरेंट के विरुद्ध अवैध तरीके से हुक्का पिलाये जाने पर पुलिस एक्ट में तथा दो हुक्काबार संचालकों के विरुद्ध शराब पिलाने पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई थी।  उक्त संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया गया की किसी थाना क्षेत्र में इस तरह की गतिविधि संचालित होने में यदि किसी पुलिसकर्मी की मिलीभगत प्रकाश में आती है तो संबंधित पुलिस कर्मी के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी साथ ही उपस्थित अधिकारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को स्पष्ट तौर पर हिदायत देने के निर्देश दिए कि यदि भविष्य में किसी थाना क्षेत्र में किसी रेस्टोरेंट्स/हुक्का बार/ क्लब आदि में अवैध रूप से हुक्का या शराब परोसे जाने अथवा सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा शराब पीये जाने की घटना प्रकाश में आती है तो संबंधित थाना/ चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी,  इसके अतिरिक्त सभी CO को निर्देशित किया गया कि वह अपने- अपने सर्किल में स्थित रेस्टोरेंट्स/हुक्का बार/ क्लब आदि स्थानों में सप्ताह में एक बार संबंधित थाना / चौकी प्रभारी के साथ आकस्मिक चेकिंग कर इस बात को सुनिश्चित कर ले कि सभी हुक्का बार/ क्लब संचालकों द्वारा हुक्का बार के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित दिशा- निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *