जानिए दूंन में किस रुट पर सबसे पहले दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बस, कहाँ कहाँ होंगे स्टॉपेज।

Spread the love

देहरादून। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिक बस संचालन सम्बंधित तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक श्री दीपक जैन , यूपीसीएल के अधिकारी एवं परियोजना से जुड़े अधिकारी उपस्तिथ रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अधिकारीयों द्वारा आई०एस०बी०टी से सचिवालय तक बस मे सफर कर , बस के संचालन, समयावधि , व अन्य पहलुओं की जांच की गयी।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बताया गया की जल्द ही इलेक्ट्रिक बस का संचालन आई०एस०बी०टी से राजपुर तक के रूट पर प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
आई०एस०बी०टी से राजपुर तक के रूट में लगभग 35 स्टॉपेज हैं तथा प्रत्येक लगभग 490 मी0 पर 1 स्टॉपेज है।

यहां होंगे स्टॉपेज
1 आई०एस0बी0टी, 2 शिमला बाईपास, 3 माजरा, 4 आईटीआई निरंजनपुर, 5 सब्जी मंडी चौक, 6 पटेल नगर पुलिस चौकी, 7 लाल पुल, 8 होटल कैलिस्टा, 9 माता वाला बाग, 10 , प्रेमसुख हॉस्पिटल , 11 सहारनपुर चौक, 12 रेलवे स्टेशन, 13 प्रिंस चौक, 14 साइबर थाना, 15 तहसील चौक, 16 दर्शनलाल चौक, 17 क्लॉक टॉवर,18 गांधी पार्क, 19 सेंट जोसेफ अकेडमी, 20 सचिवालय, 21 बहल चौक, 22 पेसिफिक ब्लू होटल,23 दिलाराम चौक, 24 मधुबन होटल, 25 अजंता चौक, 26 आफिसर मेस, 27 सर्वे ऑफ इंडिया, 28 एनआईवीएच फ्रंट गेट, 29 जाखन, 30 पेसिफिक मॉल, 31 इंदर बाबा मार्ग, 32 मसूरी डायवर्जन, 33 साई मंदिर, 34 टिहरी हाउस/जीआरडी संस्थान, 35 राजपुर नाम मिला दून कनेक्ट
डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा यह भी बताया गया की इलेक्ट्रिक बस को दून कनेक्ट का नाम दिया गया है , दून को कनेक्ट करने वाली सेवा का बाकि रूटों पर भी जल्द ही तक का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
इलेक्ट्रिक बस के फीचर्स:


इन इलेक्ट्रिक बस में 25 सीटें सामान्य जन हेतु, 1 सीट चालक हेतु तथा दिव्यांग व्यक्तियों हेतु व्हिलचेयर खड़ी करने लिए स्थान की सुविधा है इलेक्ट्रिक बस की लम्बाई लगभग 9 मीटर है तथा चौडाई लगभग 25 मी0 है इन बस में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हाईड्रोलिक रैप की सुविधा है ।
• इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है।
• वातानुकूलित बस
. जी०पी०एस० सिस्टम
•युक्त सी०सी०टी०वी कैमरा, -03
•ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
• आई०टी०एस० डिसप्ले
•वैरियेबल मैसेज डिसप्ले -04
•यू0एस0बी0 पोर्ट हर सीट में
•आपातकालीन बटन
•इमरजेन्सी हैमर
•ग्रैब हेन्डल्स
•अग्निशमन यंत्र
•इन बस में रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है ।
•बस के टायर स्टील रेडियल ट्यूबलेस है।
•बस में हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग हैं। इलेक्ट्रिक बस डिस्क ब्रेक विद ए0 बी0 एस० ( Anti-lock braking system) में होगीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *