देहरादूनः महिला की शिकायत दर्ज न करना हरिपुरकलां चौकी प्रभारी को महंगा पड़ गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चौकी प्रभारी विक्रम सिंह नेगी को निलंबित कर दिया है। वहीं, मामले की प्राथमिक जांच करवाने के बाद पीड़िता की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी को निर्देशित किया है। बीते 15 फरवरी को हरिपुरकलां क्षेत्र निवासी अमन शर्मा से कुछ युवकों ने मोबाइल छीन लिया था। इस घटना की रिपोर्ट उन्होंने हरिपुरकलां पुलिस चौकी में की। चौकी प्रभारी ने समय से कार्रवाई न करते हुए एक दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख दी। मामला डीजीपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।