लाखो की ठगी करने वाला चौथी फेल आरोपी गिरफ्तार, एसपी दूंन सरिता डोभाल ने गिरफ्तारी को गठित की थी टीम।

Spread the love
सरिता डोभाल (एसपी सिटी देहरादून )

देहरादून —राजधानी देहरादून में एसपी सिटी सरिता डोभाल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चौथी फेल शातिर जालसाज को गिरफ़्तार किया है। आरोपी ने,लाखो की ठगी को अंजाम दिया था अगर आप भी विदेश में नौकरी करने की चाहत रखते है तो बेहतर है देख परख व सरकारी एजेंसियों के माध्यम से ही अपनी हसरत पूरी करे।अ कही जालसाजों के झाँसे में आकर ठगी का शिकार न हो जाए.।कोतवाली कैंट पुलिस ने विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है जो दून के बल्लूपुर स्थित काम्प्लेक्स में फास्टवे के नाम से ऑफिस चला रहा थामूल रूप से हरियाणा का रहने वाला लक्ष्मीनारायण उर्फ विनोद यू तो चौथी पास है लेकिन शातिराना तरीके से आरोपी द्वारा निर्मल नाम के व्यक्ति के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे इतना ही नही अपने अन्य चार साथियों की पहचान छिपाने के लिए भी सभी को फर्जी पहचान पत्र दिए गए थे वही पुलिस ने शिकायत मिलने पर जब जाँच शुरू की तो शातिर लक्ष्मीनारायण की तलाश में पुलिस हरियाणा पहुँची जहाँ निर्मल के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि निर्मल उसका असल नाम नही वो तो लक्ष्मीनारायण है पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों द्वारा हरियाणा पंजाब में भी इसी तरह कई युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर ठगी कर चुके है वही अब पुलिस फरार चल रहे अन्य चार आरोपियों की तलाश में जुटी है जानकारी देते हुए देहरादून एस पी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपियो द्वारा भोले भाले लोगो को नौकरी लगाने के नाम पर उनके पासपोर्ट अपने पास रखे जाते थे और उनसे लाखो रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया गिरोह के सरगना को अरेस्ट कर लिया है और अन्य साथियों की तलाश की जा रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *