आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने फोर्टिज हॉस्पीटल स्टाफकर्मियों को ना निकाले जाने के लिए मुख्य सचिव को मिलकर ज्ञापन सौंपा और स्टाफकर्मियों को ना निकाले जाने की मांग की l ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि देहरादून के मध्य में स्थित कोरोनेशन हॉस्पीटल,डालनवाला के प्रथम तल को स्थानीय लोगों के हृदय रोगों के उपचार के लिए फोर्टिज हॉस्पीटल प्रबन्धन को दिया गया है। फोर्टिज हॉस्पीटल प्रबन्धन द्वारा हृदय रोग विशेषज्ञ एवं स्टाफ सदस्यों जिनकी संख्या 200 से अधिक है, को नियुक्त करके स्थानीय लोगों को
स्वास्थ्य की सेवा दे रहा था, जिसका स्थानीय लोगों सहित राज्य के अन्य जनपदों के भी राज्यवासियों ने इसकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। और उन्होंने कहा कि इन्हीं कारणों से स्थानीय लोगों का फोर्टिज हॉस्पीटल प्रबन्धन पर शत-प्रतिशत विश्वास बना है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि फोर्टिज हॉस्पीटल प्रबन्धन, के साथ पूर्व में किये गये अनुबन्ध की समय सीमा अवधि समाप्त होने पर अभी तक उसका रिनिवल नहीं हुआ है। इस कारण से स्थानीय गम्भीर हृदय रोगी जिनका पूर्व से फोर्टिज
हॉस्पीटल से इलाज चल रहा था, उनका इलाज रूक गया है, साथ ही फोर्टिज हॉस्पीटल
प्रबन्धन के स्टाफकर्मी जिनकी संख्या 200 से अधिक है, अचानक आर्थिक रूप से संकट में आ गये है। हृदय रोगीयों एवं स्थानीय लोगों द्वारा फोर्टिज हॉस्पीटल प्रबन्धन के अनुबन्ध को जनहित में पूर्व की भाँति किये जाने की व्यापक रूप से मांग की जा रही है।
और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उपर्युक्त स्थानीय एवं गम्भीर हृदय रोगीयों को स्वास्थ्य सेवाएं निरन्तरता मिलती रहे और फोर्टिज हॉस्पीटल प्रबन्धन (कोरोनेशन
हॉस्पीटल) के अनुबन्ध की समय-सीमा को शीधतिशीध्र बढ़ाया जाये l
l इस दौरान मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि रिनिवल की फाइल को मंगवा लिया गया और 1 साल के लिए रिनिवल शुरू किया जाएगा l
l इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पूर्व मे कांग्रेस सरकार द्वारा 10 साल के लिए रिनिवल किया गया था परंतु वर्तमान सरकार द्वारा सिर्फ 1 साल का रिनिवल दिया गया है जो कि उचित नहीं है l
इसके पश्च्यात हॉस्पीटल के स्टाफकर्मियों ने पूर्व विधायक राजकुमार के कैम्प कार्यालय मे जाकर उनका धन्यवाद किया l
अवसर पर प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मिकी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र खन्ना, बलराज, सुरेश तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे l