उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित पत्रकार भरत शाह के ऊपर रुद्रपुर पुलिस द्वारा किए गए झूठे मुकदमे और अभद्रता के विरोध में आज काशीपुर के पत्रकारों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रर्दशन किया, नगर की मीडिया सेंटर के आह्वान पर एकत्र हुए दर्जनों पत्रकारों ने एएसपी कार्यालय मैं पहुंच कर धरना देते हुए पत्रकार भरत शाह पर दर्ज मुकदमे और अभद्रता पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान मीडिया वंधुओ ने एक स्वर में कहा कि यदि पत्रकारों पर जालिमाना हरकतों को नहीं रोका गया तो हम प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होंगे।
वहीं मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर पत्रकार भरत शाह के ऊपर झूठे मुकदमे को तुरंत वापस नहीं लिया गया और उनके साथ अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समस्त प्रदेश में पत्रकार एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करते हुए पेन डाउन कर देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस संबंध में आज एएसपी कार्यालय में समस्त मीडिया सेंटर के पत्रकारों ने अपर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा।
रिपोर्ट:- अजीम खान (काशीपुर)
बाइट – दिलप्रीत सिंह सेठी / अध्यक्ष मीडिया सेंटर काशीपुर