देहरादून । गुर्जर चेतना समिति द्वारा निर्माणाधीन गुर्जर भवन हरीपुरम जीएमएस रोड,देहरादून के प्राँगण में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर गुर्जर समाज ने होली मिलन समारोह मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली जी व विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायधीश श्री ब्रह्म सिंह वर्मा जी रहे । गुर्जर चेतना समिति के अध्य्क्ष सत्यपाल सिंह जी ने कहा गुर्जर राजाओ ने समाज के लिए जो बलिदान दिये है उन्हें कभी भुलाया नही जा सकता , इतिहास में गुर्जर समाज के राजाओ ने भारत की रक्षा एवं अखंडता के लिए सदैव विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया साथ ही संस्कार एवं संस्कृति के प्रतीक गुर्जर प्रतिहारा सभ्यता के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व न्यायधीश श्री ब्रह्म सिंह वर्मा ने गुर्जर समाज के महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।सँयुक्त सचिव उत्तराखंड सरकार ओमकार सिंह ने गुर्जर प्रतिहार राजा कनिष्क व राजा मिहिर भोज के चरित्र का वर्णन कर गुर्जर समाज को देश हित में कार्य करने का आह्वान किया lगुर्जर समाज के कई विशिष्ट महानुभावो ने मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
निर्माणधीन गुर्जर भवन में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील भी होली मिलन कार्यक्रम मे की गई । पूर्व ब्रिगेडियर एवं सुभाषनगर केंट के अध्य्क्ष रहे सुभाष पंवार जी ने गुर्जर समाज के महापुरुषों के बलिदान के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यपाल सिंह जी ने की एवं संचालन ममता सिंह ने किया।
रणधीर सिंह वर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी अथितियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में मास्क व कोविड की गाइडलाइन का पालन किया गया।इस मौके पर महावीर सिंह ,रजनीश कसाना, पुनीत चौधरी (अधिवक्ता) , डॉ नरेशपाल, ईश्वर सिंह, जगत सिंह आर्य ,अन्य समाज के लोग मौजूद रहे