मायापुर चौकी इंचार्ज खंडारी जी के खिलाफ लोगो ने रेलवे स्टेशन हरिद्वार के सामने किया प्रदर्शन। जनता इस अत्याचार के विरुद्ध रिक्शा यूनियन ने सड़को पर प्रदर्शन किया। हरिद्वार में लोगो की आवाजाही कम होने के बाबजूद भी मायापुर चौकी इंचार्ज, रिकशा वालो,ऑटो वालो को जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है जिसके विरुद्ध लोगो ने रेलवे स्टेशन के सामने अपना धरना शुरू कर दिया। मेरी बात यूनियन अध्यक्ष रवि शर्मा से हुई जिन्होंने बताया कि co साहब ने उनसे कहा कि अपने ऑटो सफेद पट्टी के अंदर रखे और अपना कार्य सही ढंग से करे लेकिन इसके बाबजूद भी चौकी इंचार्ज खंडारी जी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जबरदस्ती लोगो के चालान काटे, उनकी मोटर साईकिलो तथा ऑटो रिक्शा में सूए गाढ़े तथा चालान की कार्यवाही की गई तथा लोगो के साथ अपराधियो जैसा सुलूक किया गया और उन्हें धमकी दी गयी कि आपके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। जिससे लोगो मे काफी रोष उत्पन्न हुआ और उन्होंने चौकी इंचार्ज के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कोरोना काल में लोगो की कमाई न होने पर कमर टूट चुकी है उंसके बाद भी चौकी इंचार्ज की यह कार्यवाही कितनी सही है? इसका निर्णय आप स्वयं करे।