दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समीक्षा बैठक की, जिसके बाद वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की गई है। इसके तहत शुक्रवार से लेकर सोमवार तक दिल्लीवासियों को तमाम पाबंदियों को ध्यान में रखना होगा। यहां पढ़ें वीकेंड कर्फ्यू से जुड़ी 10 जरूरी बातें:
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला।
कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली में लगाया जाएगा वीकेंड कर्फ्यू।
शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा वीकेंड कर्फ्यू।
आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को जारी किए जाएंगे पास।
मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम रहेंगे बंद।
30 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति।
रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी की अनुमति।
बारी-बारी से लगेंगे साप्ताहित बाजार।
विशेष कर वीकेंड पर बाहर निकलने वालों के साथ कोरोना की चेन को तोड़ने की कोशिश।