राजधानी देहरादून में एक बार फिर सर्वाधिक मरीज सामने आए। देहरादून में 914 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, यूएस नगर में 131, पौड़ी में 105, अल्मोड़ा में 55, बागेश्वर में 15, चमोली में 25, चम्पावत में 26, पिथौराढ़ में 29, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी में 79 और उत्तरकाशी जिले में 23 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 16 हजार के पार पहुंच गई है। जिसमें से 99700 ठीक हो चुके हैं। जबकि 12 हजार से अधिक एक्टिव मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 67 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें से 33 अकेले देहरादून जिले में हैं। जबकि नैनीताल में 27 और हरिद्वार में छह और पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
नौ संक्रमितों की हुई मौत
गुरुवार को राज्य भर के अस्पतालों में संक्रमण के बाद भर्ती नौ मरीजों की मौत हो गई। इसमें से एक एम्स ऋषिकेश, तीन दून मेडिकल कॉलेज में तीन, कैलाश अस्पताल में दो, उजाला हॉस्पिटल काशीपुर में दो जबकि हिमालयन हॉस्पीटल देहरादून में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1802 हो गया है।देहरादून में संक्रमण की दर 16.89 प्रतिशत देहरादून जिले में संक्रमण की दर बहुत तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को 914 नए मरीज मिलने के बाद राजधानी में संक्रमण की दर 16.89 प्रतिशत पहुंच गई है। राजधानी में 5411 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 914 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि एक सप्ताह पहले राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 3.72 प्रतिशत के करीब थी। ऐसे में राजधानी में जांच बढ़ाने की सख्त जरूरत महसूस हो रही है। देहरादून में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पांच हजार को पार कर गया है।