स्वामी दर्शन भारती जी उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं हिंदू युवा वाहिनी द्वारा स्वामी जी को पूर्ण समर्थन हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मनीष मेहरवाल जी के नेतृत्व में स्वामी दर्शन भारती जी के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी पूर्ण रूप से कंधे से कंधा मिलाकर साथ है हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष उदय राजपूत जी द्वारा लव जिहाद और लैंड जिहाद की कड़ी आलोचना की गई आज उत्तराखंड प्रदेश में हिन्दुओ की प्रबल सरकार होने के बावजूद भी लव जिहाद जैसे क्रूर अपराध के लिए कानून बनने में विलंब क्यों हो रहा है उत्तराखंड में बाहरी जिहादी आक्रांतओ का तेजी से बढ़ना पहाड़ी क्षेत्र वासियों के लिए दुखदाई है स्वामी जी को आश्वासन देते हुए हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने लव जिहाद और लैंड जिहाद जैस क्रूर अपराध के लिए हिंदू युवा वाहिनी सदा हर हिंदूवादी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है
25 नवंबर 2020 तक, चार भाजपा शासित राज्य: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक, विवाह के माध्यम से “जबरन धर्मांतरण” को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों को आमतौर पर “लव जिहाद” कानूनों के रूप में संदर्भित करते थे।.[8][9] उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित कानून, जिसमें “गैरकानूनी धर्म परिवर्तन” के खिलाफ प्रावधान भी शामिल हैं, एक विवाह को शून्य और शून्य घोषित करता है यदि एकमात्र इरादा “एक लड़की के धर्म को बदलने” का था और यह और मसौदा विधेयक मध्य प्रदेश में सजा का प्रस्ताव रखता है कानून तोड़ने वालों को 10 साल की जेल।[10][11] उत्तर प्रदेश में कानून को गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण अध्यादेश के निषेध के रूप में 28 नवंबर को मंजूरी दी गई थी। मध्य प्रदेश में कानून को दिसंबर 2020 में मंजूरी दी गई थी।[12][13]
कोरोना काल को देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी शांति से कम संख्या में स्वामी जी के साथ समर्थन में उतरा है लेकिन सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे अगर यह कानून तत्काल नहीं बनाए गए तो हिंदू युवा वाहिनी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा…………