स्वामी दर्शन भारती के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी… लव जिहाद और लैंड जिहाद पर बने कड़ा कानून

Spread the love

स्वामी दर्शन भारती जी उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं हिंदू युवा वाहिनी द्वारा स्वामी जी को पूर्ण समर्थन हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मनीष मेहरवाल जी के नेतृत्व में स्वामी दर्शन भारती जी के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी पूर्ण रूप से कंधे से कंधा मिलाकर साथ है हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष उदय राजपूत जी द्वारा लव जिहाद और लैंड जिहाद की कड़ी आलोचना की गई आज उत्तराखंड प्रदेश में हिन्दुओ की प्रबल सरकार होने के बावजूद भी लव जिहाद जैसे क्रूर अपराध के लिए कानून बनने में विलंब क्यों हो रहा है उत्तराखंड में बाहरी जिहादी आक्रांतओ का तेजी से बढ़ना पहाड़ी क्षेत्र वासियों के लिए दुखदाई है स्वामी जी को आश्वासन देते हुए हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने लव जिहाद और लैंड जिहाद जैस क्रूर अपराध के लिए हिंदू युवा वाहिनी सदा हर हिंदूवादी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है

25 नवंबर 2020 तक, चार भाजपा शासित राज्य: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक, विवाह के माध्यम से “जबरन धर्मांतरण” को रोकने के लिए बनाए गए कानूनों को आमतौर पर “लव जिहाद” कानूनों के रूप में संदर्भित करते थे।.[8][9] उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित कानून, जिसमें “गैरकानूनी धर्म परिवर्तन” के खिलाफ प्रावधान भी शामिल हैं, एक विवाह को शून्य और शून्य घोषित करता है यदि एकमात्र इरादा “एक लड़की के धर्म को बदलने” का था और यह और मसौदा विधेयक मध्य प्रदेश में सजा का प्रस्ताव रखता है कानून तोड़ने वालों को 10 साल की जेल।[10][11] उत्तर प्रदेश में कानून को गैरकानूनी धार्मिक रूपांतरण अध्यादेश के निषेध के रूप में 28 नवंबर को मंजूरी दी गई थी। मध्य प्रदेश में कानून को दिसंबर 2020 में मंजूरी दी गई थी।[12][13]
कोरोना काल को देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी शांति से कम संख्या में स्वामी जी के साथ समर्थन में उतरा है लेकिन सरकार किसी गलतफहमी में ना रहे अगर यह कानून तत्काल नहीं बनाए गए तो हिंदू युवा वाहिनी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा…………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *