कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद संक्रमितों और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले तीन हफ्तों के दौरान मृतकों की तादाद में 22 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं, संक्रमितों की संख्या भी करीब सात गुना बढ़ी है।
कोरोना की दूसरी लहर का प्रदेश में तीन हफ्तों में संक्रमितों और मृतकों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी है। खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में चार से 10 अप्रैल के दौरान दौरान कुल 27 संक्रमितों की मौत हुई और 5765 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। अगले हफ्ते मृतकों की संख्या करीब चार गुना बढ़कर 104 तक पहुंच गई।
संक्रमितों की संख्या भी दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 13924 हो गई। 18 से 24 अप्रैल के दौरान मृतकों की संख्या में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हुआ और यह संख्या 246 तक पहुंच गई। दूसरी ओर संक्रमितों की संख्या में भी करीब दोगुनी बढ़ोतरी हुई। इस दौरान प्रदेश भर में 26023 लोगों में कोरोना मिला। सबसे भयावह स्थिति 25 अप्रैल से एक मई के दौरान रही जब कुल 629 लोगों की मौत हुई। इस दौरान संक्रमित होने वालों की संख्या भी 29581 तक पहुंच गई।
source-AU