बैरियर पर आराम फरमा रहे पुलिसकर्मियों को देखकर एसएसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने जिला पुलिस के एक दारोगा और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। जबकि, पीएसी की दो महिला सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पीएसी को लिखा गया है। एसएसपी ने सभी को चेतावनी भी जारी की है।
मिशन हौसला के तहत पुलिस की चारों तरफ तारीफ हो रही है। लेकिन, कुछ कर्मचारी अब भी पलीता लगाने में पीछे नहीं है। हर दिन पुलिस कप्तान बैरियरों पर चेकिंग में कोताही न बरतने के निर्देश दे रहे हैं। लेकिन, कुछ पुलिसकर्मी इससे बाज नहीं आ रहे। शनिवार को एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत शहर में निरीक्षण को निकले थे। इस दौरान प्रिंस चौक पर उन्हें नजारा नाराज करने वाला दिखा।
यहां एक दारोगा, दो सिपाही और दो महिला सिपाही (पीएसी) की ड्यूटी थी। लेकिन, यहां न तो किसी से पूछताछ की जा रही थी और नहीं किसी वाहन को रोका जा रहा था। उलटे बैरियर के पास ही कुछ पुलिसकर्मी आराम कर रहे थे।
इस पर कप्तान ने उन्हें पहले कड़ी फटकार लगाई और फिर जिला पुलिस के दारोगा ऋषिराम, कांस्टेबल विनोद सिंह व बलवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। जबकि, पीएसी की कांस्टेलबल संतोषी राणा व सुधा के खिलाफ कार्रवाई के लिए 40वीं बटालियन पीएसी को लिखा गया है।