रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल : सरोवर नगरी पहुचे शहरी विकास एवं कोविड 19 प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने समस्त कोविड केन्द्रों तथा वैक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री भगत ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड को लेकर किये जा रहे कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य सरकार कोविड से बचाव के लिए पूरी जी जान के साथ काम कर रही है।
उन्होेने कहा कि जल्द ही जिले के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों बेतालघाट, ओखलकांडा, पंगूट, भीमताल, ज्योलिकोट, रामगढ तथा धारी सहित सभी पहाडी क्षेत्रों में टैस्ंिटग कराने के साथ ही वैक्सीनेशन के कैम्प लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगो की अन्त्येष्टि के लिए सरकार ने शवों को शमशान घाट तक ले आने तथा अन्तिम संस्कार के लिए लकडियांे के लिए निशुल्क व्यवस्था की है। केबिनेट मंत्री के साथ विधायक संजीव आर्य व अस्पताल के डॉक्टर समेत भाजपा के कार्यकता मौजूद रहे।