देहरादून : क्या सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग को वैक्सीनेशन लगवाने लगवाने के कोई उचित इंतजाम नहीं करने चाहिए -सेठी

Spread the love

जैसा की इस समय कोरोना महामारी चरम पर है हम माननीय मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहते है कि सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन का क्या इंतजाम है क्या सरकार को व्यापारी वर्ग के लिए वैक्सीनेशन कैम्प लगवा कर व्यापारियों को वैक्सीन लगवाने का पुख्ता इन्तिजाम नहीं करना चाहिए आज व्यापारियों से बढ़कर कोरोना वारियर कौन है जो अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवा में लगा हुआ है अगर राशन की दुकान ना खुले या सब्जी की दुकान ना खुले तो लोगों को खाना खाने तक कि दिक्कत आ सकती है उसके बावजूद भी व्यापारियों द्वारा अपना धंधा पिछले 1 महीने से बन्द कर रखा है और बार बार पत्र लिखने के बाद भी सरकार द्वारा उसको किसी प्रकार की कोई आर्थीक सहायता नहीं दी गई हैं और ना ही उसकी वैक्सीनैशन करने का ही कोई पुख्ता इंतजाम किया गया हैं क्या सरकार को बाज़ार के बीचो बीच कहीं कोई ऐसी जगह वैक्सीनेशन सेंटर नहीं लगाना चाहिए जहां सभी व्यापारियों को टीका लग सके ओर जल्द से जल्द इस बीमारी से हमें छुटकारा मिल सके आए दिन कोई न कोई व्यापारी मर रहा है और जबकि व्यापारी इस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है क्या सरकारों को व्यापारी वर्ग की कोई चिन्ता नहीं है क्या व्यापारी केवल टैक्स, बिजली के बिल,दुकाने ना खुलने के बाद भी बैंकों की किस्तें अदा करना दुकान ना खुलने पर भी कर्मचारियों का वेतन देना हाउस टैक्स देना वाटर टैक्स देना और तो और अगर उसकी तबीयत खराब हो जाए तो उसका इंतजाम भी स्वयं ही करना तो हम सरकार से पूछना चाहते है कि यदि सभी इंतजाम व्यापारी द्वारा खुद ही करने हैं तो फिर सरकारों का क्या काम है केवल वोट लेकर सत्ता का सुख भोगना अगर सरकार अभी भी ना जागी तो 2022 बहुत दूर नहीं है व्यापारी और जनता दोनों ही जानती है की कैसे जगाना है हम केवल एक वोट नहीं है हम भी इस प्रदेश और इस देश के नागरिक है और इस महामारी के काल में हम से सौतेलो जैसा व्यवहार क्यूँ होता है लेकिन पता नहीं की सरकार हम व्यापारियों की सुध बुद्ध कब लेगी बुरा हाल है।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज मेसन जी एवम सभी साथियों द्वारा यह बात आप तक पहुंचाई जाती है और हम चाहते हैं आप इसको संज्ञान में ले ओर जल्द से जल्द व्यापारी वर्ग के लिए कोई पुख्ता इंतजाम करे।
इस वर्च्यूल मीटिंग में अध्यक्ष श्री पंकज मेसन जी, पंकज डिदान,बलदेव पाराशर, राकेश किशोर, हरीश विरमानी, राजीव सच्चर, दिव्य सेठी , मनन आनंद, शेखर फुलारा, मनीष मोनी, मोहित मेहता, नितेश मल्होत्रा, हरमीत जायसवाल, बलजीत सिंह , हेम रस्तोगी, पुनीत सेहगल, दीपू नागपाल, सुरेश गुप्ता, विनीत मिश्रा, गोपाल कपूर, सनी कुमार, सचिन डोरा, विनीत नागपाल आदि व्यापार गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *