हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा घन्टाघर पर हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कवरेज करते हुये पत्रकारों का किया सम्मान

Spread the love

हिन्दु युवा वाहिनी की टीम द्वारा आज घन्टाघर पर पहुच कर हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलच्छय मे कवरेज करते हुये पत्रकारों का सम्मान किया इस अवसर पर हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा कोविड जैसी माहामारी के बीच अपनी जान की परवाह ना करते हुये कवरेज करने वाले पत्रकारों की हिम्मत को बढाने के लिये माल्याअर्पण करके बधाई दी तथा सभी पत्रकारों को सैनीटाईजर और मास्क वितरित करके मिष्ठान वितरण किया
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द वाधवा ने सभी पत्रकारों का सम्मान करते हुये कहा की इस देश का चौथा स्तम्भ हमारे पत्रकार है जिन्होने इस देश की सरचना मे अपनी बहूत बढा योगदान दिया है और आज भी दे रहे है आज पत्रकारों के माध्यम से ही सभी आमजनो को कोविड 19 जैसी महामारी की पल पल की खबर मिल रही है और इस देश के लोगो को अपनी खबरो के माध्यम से लोगो को जागरूक करके जान माल का नुकसान कम किया है जिस प्रकार हमारे देश के भीतर हमारी पुलिस प्रशासन द्वारा हर घर पर नजर रखकर लोगो की जान बचा कर अपना फर्ज निभा रही है उसी प्रकार इन पत्रकारों ने भी इस महामारी के बीच अपनी बिना किसी डर के अपनी जान की परवाह ना करते हुये अपनी जिम्मेदारियो का बेखुबी निर्वाह करके इस देश को बचाया है
महीला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम त्यागी जी ने पत्रकारों को माल्याअर्पण करते हुये सभी देशवासियों को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी
इस मौके पर प्रदेश संगठन मन्त्री जीतु रन्धावा महानगर अध्यक्ष मनीष मेहरवाल सजय मेहता गणवाल मन्डल अध्यक्ष राजा राम जी महीला मोर्चा प्रदेश सचिव रेखा रावत जिला अध्यक्ष प्रिया राठौर मुसक्रान सोनी रावत और समाज सेवी गौरव त्रिपाठी बबीता सहरोत्रा दामनी राणा गीता साहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *