॥ जरूरतमंद परिवारों की मदद भी करेगा शिवसेना परिवार ॥ निम्न नंबरों पर फोन कर सकते हैं
देहरादून : शिवसेना द्वारा आज कोरोना काल में हुए मृतकों की आत्मा की सदगति के लिए शांति यज्ञ का आयोजन स्थानीय पंचायती मंदिर में किया गया।
इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि आज पूरा भारत वर्ष ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कोरोना कि दूसरी लहर से त्रस्त है कोविड-19 के संक्रमण के कारण लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है हमारे देश में जहां लोग आर्थिक कारणों व अन्य कारणों से अपने परिजनों का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं वही हमारी राज्य की सरकार व केंद्र सरकार भी जरूरतमंदों की मदद नहीं कर रही है। दोनो ही सरकारें संवेदनहीन हो गयी है।
आज का यह है शांति यज्ञ इसी कारण से रखा गया है ताकि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने इस अवसर पर कहां की अगर अंतिम संस्कार में किसी के परिजनों को कोई परेशानी हो तो उन लोगों की मदद शिवसेना परिवार करने का प्रयास करेगा उसके लिए पीड़ित परिजन निम्न नंबरों पर फोन कर सकते हैं 9897098826,7253001110,9897212130,9927255555,9837175196,
9897074700, या किसी भी शिवसैनिक से संपर्क कर सकते हैं
शांति यज्ञ आचार्य शशि बल्लभ शास्त्री जी द्वारा कराया गया इस अवसर पर अरविंद शर्मा, मनोज सरीन, विकास मल्होत्रा, शिवम गोयल, रोहित बेदी, नितिन शर्मा, निशा मेहरा, अभिनव बेदी, सचिन दीक्षित, अभिषेक साहनी, राज नेगी, अमन आहूजा, संदीप कर्णवाल, विजय गुलाटी, रवि ग्रोवर, वासु परविंदा, जतिन गुगलानी, हर्षित, हर्ष सिंघल, पुल्कित, अमित बजाज, रंजीत, नितिन कुमार, आदि उपस्थित थे।