उत्तराखंड : कोरोना संक्रमण में गिरावट को देखते हुए सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ा दिया। अब आठ जून सुबह छह बजे तक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। 10 मई से यह चौथी बार है जब सरकार ने कर्फ्यू को बढ़ाया है। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि लोगों को राहत देने के लिए इस बार कुछ रियायत भी दी गई है। परचून की दुकानों को हफ्ते दो दिन दोपहर तक और एक दिन किताब और स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की रियायत दी गई है। बाकी सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी। वर्तमान करफ्यू की अवधि एक जून सुबह छह बजे खत्म होने जा रही थी।