विश्व रक्त दिवस पर रक्तदान कर किया पुण्य कार्य ।

Spread the love


रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय बी. डी. पाण्डे (पु.) चिकित्सालय मल्लीताल नैनीताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।यहाँ बता दें समाजिक कार्यकता भास्कर महतोलिया द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ के. एस. धामी (पीएमएस), डॉ एम एस दुगत्याल, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव (रक्तकोष प्रभारी), भाष्कर महतोलिया, डॉ सरस्वती खेतवाल, कुंदन सिंह नेगी इत्यादि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

डॉ धामी ने कोविड19 से बचाव की जानकारी दी एवं रक्तदान करने हेतु आह्वान किया।
भाष्कर महतोलिया एवं उनके युवा सहयोगियों द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस मौके पर, राजुल रौतेला, नीरज जलाल, दिनेश बिष्ट, भरत सिंह बिष्ट, दीपक कुमार, राहुल जलाल, यशवंत कुमार, विवेक खोलिया, दीपक बोरा, यश रावत, नवल कुमार आदि द्वारा 13 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रजनीश मिश्रा, कृष्णपाल सिंह बिष्ट लगे थे।। श्री महतोलिया ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्त दान करें।इससे कोई कमजोरी आदि नही होती है।यह एक पुण्य कार्य है इसका लाभ उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *