रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कोविड़ कर्फ्यू के दौरान पाँच बजे तक छूट दिये जाने से आज दर्जनों पर्यटकों ने झील में नोकाविहार का आनन्द लिया। कई नाव चालकों के चेहरे में खुशी साफ नजर आ रही थी।यहाँ बता दें कि विगत कई महीनों से झील में नोका न चलने से नाव चालक के परिवार पर आर्थिक संकट आ पड़ा।
नाव चालक के लोगों का कहना है कि अब सरकार को कोविड़ कर्फ्यू में छूट देनी चाहिए।जिससे नाव चालक अपना व परिवार का भरण पोषण कर सके। उनका कहना कई राज्यों में छूट दी गयी है तभी पर्यटक नैनीताल घूमने के लिये आ रहे हैं। इधर बता दें आज कई महीनों से नैनीताल में पर्यटकों के आने से जहां एक ओर नाव चालक खुश नजर आ रहा वही व्यापारी वर्ग भी खुश नजर आ रहा। जबकि सरकार द्वारा सप्ताह में तीन दिन बाजार खुलने की बात कही है। यहाँ कोविड़ नियमों का पालन करते हुए कई नाव चालकों ने पर्यटकों को नोकाविहार करवाया।