रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल ,आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के बेतालघाट विकास खंड में ,आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में चलाए जा रहे कोरोना मुक्त अभियान के तहत , विकासखंड के दर्जनों गांवों में , स्थानीय ग्रामीणों का आक्सीजन लेवल , पल्स रेट,व टेम्परेचर आदि चैक किया गया । नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के बेतालघाट विकास खंड में उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व , नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के सचिव डा भुबन आर्य द्वारा किया गया ,
डा भुबन आर्य के नेतृत्व में , विकास खंड के ग्राम चापड़ घिरौली,धाडिमां,हलसू ,डोबा ,अमेल , मल्ली सेठी , तल्ली सेठी ,खैराली ,कोटा आदि गांवों में दो दिवसीय कैंप लगाकर ग्रामीणों का आक्सीजन लेवल ,टमप्रेचर आदि चैक गया । पल्स रेट समान्य से अधिक आने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को दी गई ,कार्यक्रम के आयोजक आम आदमी पार्टी के विधानसभा सचिव डा भुबन आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा आयोजित किए गए कैंप में आम जनता की भागीदारी उत्साह जनक रही ,
ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए गए आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम की क्षेत्र की जनता ने भूरि भूरि प्रशंसा की डा भुबन आर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी , उत्तराखंड के हर एक आम आदमी की पार्टी है , और आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में यही लक्ष्य है कि इन सेवा केंद्रों में आम जनता को फायदा हो , और इस कोरोनावायरस काल में जिसकी जितनी मदद हो सके आम आदमी पार्टी उसके लिए हमेशा तत्पर है ।आम आदमी पार्टी के विधानसभा संगठन मंत्री एवं नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोरोना के खिलाफ आम आदमी के साथ है ,और पार्टी का पूरा प्रयास है ,कि वह इस कोरोनावायरस काल में हर आदमी का साथ दे सके , वर्तमान समय में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम में विधानसभा सचिव डा भुबन आर्य, वरिष्ठ नेता गोधन सिंह जलाल , युवा नेता अंकुर आर्य, लोकेश कुमार, हरेंद्र सिंह बिष्ट,अजय गोस्वामी,सुनील कुमार,प्रकाश आर्य, विधा देवी , महेश आर्य, नंदन आदि शामिल थे