रिपोर्ट ।ललित जोशी छायाकार धर्मा चंदेल ।
नैनीताल । आप पार्टी ने भवाली मंडल युवा मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं आप युवा मोर्चा अध्यक्ष भवाली जतिन खत्री के नेतृत्व एवं निर्देशन में उत्तराखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता का रामगढ़ रोड चौराहे पर पुतला दहन किया ।पुतला दहन से पूर्व आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने कहा उत्तराखंड वासियों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसका पूरे प्रदेश में 70 विधानसभाओं मैं भाजपा प्रवक्ता का पुतला दहन किया गया । इसी क्रम में भवाली में उक्त कार्यक्रम किया गया प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका ने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड प्रदेश के लोगों का अपमान सहन नहीं करेगी और ऐसी पार्टियों एवं लोगों को आगामी चुनाव में जनता कड़ा सबक सिखाएगी भवाली आप मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि अतीत में भी समय-समय पर भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड प्रदेश के लोगों का अपमान किया है जिसमें प्रणब चैंपियन हरभजन सिंह चीमा आदि प्रमुख रूप से उत्तराखंड के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते रहे हैं जिसे उत्तराखंड के लोग कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे भीमताल विधानसभा प्रभारी संदीप भटनागर ने कहा कि भाजपा के नेता आप पार्टी के चुनाव लड़ने के कारण घबरा गए हैं और उल जलूल बयान बाजी मैं सन लिप्त हो रहे हैं युवा मोर्चा अध्यक्ष भवाली जतिन खत्री ने कहा कि उनियाल के बयान से उत्तराखंड के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और ऐसे लोगों को जनता आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त नारेबाजी की गई और अंत में भाजपा प्रवक्ता का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के दौरान निम्न लोग उपस्थित रहे प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुमका मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भवाली से जतिन खत्री मीडिया प्रभारी सौरव खत्री उपाध्यक्ष सतीश चंद्र उपाध्यक्ष कमल दुर्गापाल सुशील कुमार और दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।