जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल ने दुखी महिला की समस्या सुनी मौके पर किया निस्तारण।

Spread the love


रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल ने अपने कार्यालय हल्द्वानी में जनता दरबार में समस्या सुनी व मौके पर निस्तारण किया। यहाँ बता दें हल्द्वानी निवासी खेडा गौलापार ममता आर्या ने जनता दरबार मे अपने दुख प्रकट करते हुये बताया कि उनके पति का माह मई में कोरोना से निधन हो गया, जिससे प्रार्थीनी असहाय व बेसहारा हो गई तथा उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है व तबियत भी खराब रहती है। जिस कारण वह अपने दो बच्चों को पढाने मे भी असमर्थ है। ममता आर्या की समस्या को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने डॉन बॉस्को स्कूल दोगांव में स्कूल प्रबन्धन से वार्ता कर ओम कुमार व आरोही आर्या का दाखिला कराया साथ ही वात्सल्य योजना में भी लाभ दिलाने के निर्देश प्रोवेशन अधिकारी को दिये।
जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, मुआवजा, फीस माफी, शस्त्र लाइसेंस, रोजगार आदि से सम्बन्धित 29 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज करायी। अधिकांश समस्याओ का मौेके पर निस्तारण करते हुये अवशेष समस्याओं को उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे प्रस्तुत समस्याओं का निस्तारित करना सुनिश्चित करें, तथा कृत कार्यवाही से आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *