रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल। जनपद नैनीताल के रामगढ विकास खण्ड में प्रदेश के परिवहन एवं समाज कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य एवं क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय धूरा में 600.98 लाख की लागत की योजना का लोकापर्ण एवं 220.17 लाख की योजनाओं का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। श्री आर्य द्वारा 600.98 लाख की लागत से छयोडी-धूरा-सुयालखेत मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीण जनता को सम्बोधित करते हुये श्री आर्य ने कहा कोरोना काल के चलते जो विकास कार्य प्रभावित हुये थे अब उन विकास कार्यो मे गति आने लगी है। उन्होने कहा क्षेत्र मे जो विकास हुआ है वह काफी नही है। आज भी यहां सडक, पानी एवं बिजली की मूलभूत समस्या है। हमे क्षेत्र की प्रत्येक जनता के घर-घर तक यह मूलभूत सुविधायें पहुचानी होगी। इसके लिए हमारी सरकार तत्पर है। उन्होने ग्रामवासियों की मांग पर धूरा ग्राम सभा को राजस्व ग्राम बनाने का आश्वासन दिया।श्री आर्य ने कहा इस क्षेत्र मे घर-घर तक पानी पहुचाने की हमारी प्राथमिकता है, कोविड की वजह से कार्य प्रभावित हुआ थे अब जल्द ही इन योजनाओ को मूर्त रूप दे दिया जायेगा।