रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी में 75वॉ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यलयों में ध्वजारोहण किया गया। कोविड-19 के चलते कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले लोगों ने मास्क व सेनिटाईज़र के साथ ही सामाजिक दूरी के मानकों का पालन भी किया।
कमिश्नरी तथा उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी में मण्डलायुक्त एवं निदेशक सुशील कुमार तथा जिला कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने तल्लीताल स्थित महात्मा गॉधी, डॉ.भीमराव अम्बेडकर, शहीद मेजर राजेश अधिकारी व मल्लीताल में पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कमिश्नरी कार्यालय में ध्वजारोहण के उपरान्त मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने आजादी हेतु सैनानियों द्वारा किये गये संघर्ष पर प्रकाश डाला।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान ने न्यायाधीश व न्यायमूर्तियो के साथ ध्वजारोहण किया।
जिला कार्यालय सभागार में ध्वजारोहण के उपरान्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद वासियों को शुभकामनाऐं दी। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए आजादी के लिए स्वतंत्रता सैनानियों द्वारा किये गये संघर्ष पर विस्तार से जानकारी दी।
आयुक्त कुमाऊं मंडल सुशील कुमार ने कहा कि देश की आजादी में शहीदों तथा सैनानियों का योगदान सदा याद रखा जायेगा। हमें शहीदों के सपनों के अनुरूप देश के निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कलैक्ट्रेट परिसर तथा हनुमानगढ़ी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर श्री गर्ब्याल ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखना सभी का नैतिक दायित्व है। सरकारी व अर्धसरकारी स्कूलों में भी झंडारोहण किया गया।
इधर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान ने मोबाइल ई कोर्ट के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कई न्यायाधीश न्यायमूर्ति भी मौजूद रहे।