देहरादून: देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय श्री भद्र सेन भाटिया के प्रेमनगर स्थित निवास गए व उनके सुपुत्र संजय भाटिया उनकी पुत्रवधु व उनके पौत्रों से मिले व परिवार की कुशलसेम पूछी। श्री धस्माना ने इस अवसर पर स्वर्गीय भाटिया जी से अपने अस्सी के दशक के संस्मरण परिवार के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि 1981 -82 में श्री हेमवती नंदन बहुगुणा जी ने एक बैठक में लोगों से श्री बीएस भाटिया जी का परिचय करवाते हुए कहा कि ये भाटिया जी हैं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिन्होंने खान अब्दुल गफ्फार खान के नेतृत्व में नार्थ वेस्ट फ्रंटियर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। श्री धस्माना ने बताया कि जब भी वे प्रेमनगर में भाटिया जी के पास आते थे तो वे जंगे आज़ादी के किस्से जरूर सुनाते थे। श्री धस्माना ने परिवार के सदस्यों को एक पौधा भेंट किया व किसी भी वक्त किसी तरह की सेवा के लिए उन्हें याद करने का आग्रह किया। परिवार ने श्री धस्माना व उनके सहयोगियों सुमित खन्ना,जितेंद्र तनेजा,जतिन तलवार,उदय पंवार,कुलदीप जखमोला,रविन्द्र सिंह रैना आदि का स्वागत किया व याद करने के लिए आभार जताया। हम कभी स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों के उऋण नहीं हो सकते-धस्माना