रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
स्थान ।नैनीताल।
एंकर।सरोवर नगरी नैनीताल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कुमाऊँ विश्व विद्यालय परिसर में कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं का कहना है विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा सितंबर माह में 10 दिनों के भीतर परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जबकि ऑनलाइन पढाई में इंटरनेट दिक्कतों के कारण पढाई पूरी नही हो पाई है। धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है परीक्षा तिथि बड़ाई जाए ताकि उनकी पढाई पूरी हो सके। यहाँ बता दे अभी तक कई छात्र छात्राओं का परीक्षाफल घोषित नही हो पाया। नये छात्र छात्राओं को प्रवेश के लिये भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है ऑन लाइन फार्म जमा करने के लिये साइबर कैफे भी मन माने रुपये ले रहे हैं।
बाईट । छात्र नेता।