रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल ।जनपद नैनीताल के भीमताल विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने मे जिला योजना, बीससूत्रीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री घोषणा, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। उन्होनेे अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विकस कार्यो में तेजी लाये तथा मुख्यमंत्री घोषणा कार्यो में गति लाकर पूर्ण करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी योजना कार्यो की भौतिक एंव वित्तीय प्रगति रिपोर्ट माह की 02 तारीख तक अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करेगे।
मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो कार्य गतिमान है उन्हें कार्यो में तेजी लाकर पूर्ण करें तथा नई घोषणाओं के डीपीआर प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। जो कार्य वनभूमि हस्तांतरण में लम्बित है उनमे स्वंय संज्ञान लेते हुए शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारित कराना सुुनिश्चित करंे।
जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने बताया कि जनपद में 221 मुख्यमंत्री घोषणाएं है जिसमें से 163 कार्यो को वित्तीय एंव प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा इसमे संे 151 कार्य प्रारम्भ कर 117 कार्य पूर्ण हो चुके है। 58 कार्यो के प्रस्ताव शासन एंव जिला स्तर पर लम्बित है जिला स्तर पर लम्बित घोषणाओं के डीपीआर प्रस्ताव बनाये जा रहे है।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वरोजगार आधारित योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिये साथ ही कहा कि स्वरोजगार हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करें व स्वरोजगारियों को बैंकों से ऋण स्वीकृत कराने में सहयोग करें। समीक्षा के दौरान अर्थ एंव संख्याधिकारी एलएम जोशी ने बताया कि जिला योजना में 49.06 करोड़ स्वीकृत परिव्यय के सापेक्ष शासन से 35.11 करोड़ अवमुक्त हुये है जिसे विभागों को जारी किया गया है। विभागों द्वारा आतिथि तक 27.63 करोड़ व्यय कर दिया गया है।
उन्हांेने जल जीवन मिशन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कार्यो की फोटोग्राफ भी देने के निर्देश दिये।
बैठक में अधीखण अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी, जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डॉ. एम गुंज्याल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. धनपत कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, परियोजना निदेशक अजय सिंह, पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड, अधिशासी अभिंयता पीएमजीएसवाई केएस बिष्ट, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ती जोशी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।